उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में लोक निर्माण विभाग ने गज़ब खेल करदिया है जहां लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के गड्ढो को मिट्टी से पाटकर बनाई जा रही शुद्ध मिट्टी की सड़क

https://youtube.com/shorts/tiy1__1-998?feature=share

मिट्टी की सड़क देखनी हो तो आईए प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ शहर से सटे खीरीबीर पुल रोड पर स्थित अचलपुर मोहल्ले होकर पट्टी जाती सड़क पर आप देखिए लोक निर्माण विभाग ने बनाई है मिट्टी की सड़क

गड्ढा मुक्त सरकार के दावों की खुली पोल

इस बरसात में गड्ढेयुक्त सड़क पर डलवा दिया गई शुद्ध मिट्टी जिसमें फिसल कर गिर चुटहिल हो रहे हैं बाइक सवार व पैदल राहगीर

कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधि नहीं दे रहा है ध्यान

वायरल पत्र

एक लेटर से ये भी ज्ञात हुआ कि 24,46,000₹ की लागत में बन रही है ये शुद्ध मिट्टी की सड़क

Facebook Comments