सिद्धार्थ नगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में खुनियांव विकासखंड प्राथमिक विद्यालय अगरडीह की महिला शिक्षा मित्र द्वारा प्रधानाध्यापक को चप्पल से पीटने से जुड़े प्रकरण में शिक्षा विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने 2 शिक्षकों को निलंबित कर महिला शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है.

वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज यादव को बीआरसी, भनवापुर से संबद्ध किया गया. उनके ऊपर शिक्षामित्र से छेड़छाड़ करने एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करना, शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने सहित कई आरोप लगाए गए हैं.

वहीं सहायक अध्यापक तेजपाल को महिला शिक्षामित्र से हुए विवाद का वीडियो बनाने एवं उसे वायरल करने, उपस्थित पंजिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाने, प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट करने एवं सहायक अध्यापकों व उच्च अधिकारियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने जैसे कई गंभीर आरोप लगाते हुए निलंबित किया गया है. निलंबन के दौरान उन्हें बीआरसी, लोटन पर अटैच कर दिया गया है.

Facebook Comments