नौशाद खान की रिपोर्ट
महाराष्ट्र घाटकोपर की महिला ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर लगाये अपने पति के अपहरण का आरोप महिला का आरोप निराधार महिला की 8 साल पहले ही हो चुकी है कुर्ला निवासी शाहिद से शादी
मामला महाराष्ट्र घाटकोपर से संबंधित है।प्राप्त सूचना के अनुसार घाटकोपर की रहने वाली महिला सबरीन ने खरवई निवाशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज़लील पर अपने पति के अपहरण का आरोप मुंबई के एक स्थानीय चैनल महा इंडिया के माध्यम से आरोप लगाया था कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने मेरे पति को अपने लोगो से उठवा लिया है।मीडिया की टीम जब आज आरोपी के घर पहुंची तो वहाँ ज़मीनी हकीकत कुछ और ही रही।महिला शबरीन की शादी कुर्ला में शाहिद नाम के लड़के से आज से लगभग 8 साल पहले हुई है।और महिला के एक 5 साल का लड़का मोहम्मद नाम का है।और महिला जिसे अपना पति बता रही है ओ खरवई निवासी ज़लील पूर्व जिला पंचायत का लड़का मैशाद उम्र 17 साल है।मैशाद से जब बात की गई तो मैशाद ने बताया की मेरा कोई अपहरण नही हुआ मेरे चाचा की मृत्यु एक माह पूर्व हो गयी थी जिसके कारण मुझे घर आना पड़ा और मैंने कोई शादी नही की है।महिला द्वारा लगाए जा रहे 15 लाख रुपये दहेज़ की मांग जब ज़लील से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे बेटे की अभी शादी ही नही हुई और न ही शादी की उम्र ही हुई तो दहेज़ किस बात का।जलील ने कहा कि महिला मुझे और मेरे बेटे को ब्लैकमेल कर मुझे बदनाम और मुझसे धन उगाही करना चाहती है।
प्रतापगढ़ से जिला क्राइम रिपोर्टर नौशाद खान की रिपोर्ट







