उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स आसान भाषा में समझें तो एसटीएफ के मुख्य आरक्षी साजिद अली ने एसटीएफ यूनिट मंडल प्रयागराज में तैनात रहते हुए जनपद प्रतापगढ़ कौशांबी प्रयागराज में कई बड़ी लूट हत्या फिरौती अपहरण व एसटीएफ को सौंपी गई विशेष मामलों का खुलासा अपने शानदार कुशल वैभव व नेतृत्व के बल पर वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से किया है
मूलतः जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं इनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में ही कार्यकयरत थे तीन भाई व परिवार के कई सदस्य उत्तर प्रदेश पुलिस व कई अन्य विभागों में कार्यरत हैं क्रिकेट के बहुत शौकीन व एक अच्छे प्लेयर भी हैं साजिद अली इनके परिवार में खेलकूद पर बच्चों की बहुत दिलचस्पी रही है और उसके बेसिस पर बच्चों ने सफलता भी हासिल की है .
अगर बात साजिद अली की की जाए तो साजिद अली 2006 बैच के आरक्षी है जिन्होंने 2015 में एसटीएफ जॉइन की थी और उसी बीच घटित जनपद प्रतापगढ़ के बहुचर्चित यासिर हत्याकांड का खुलासा पूरी ईमानदारी से करके अपनी शानदार काबिलियत का परिचय दिया था जिसके बाद से साजिद अली लोगो के बीच चर्चा में आये थे साजिद अली उसके बाद लालगंज थाना क्षेत्र में जोकि जनपद प्रतापगढ़ के अंतर्गत आता है इसमें ट्रक लूटने के बाद मामा भांजे की हुई हत्या का खुलासा भी साजिद अली ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में साथ के अधिकारियों के साथ मिलकर अपने उत्कृष्ट विवेक व नेटवर्क से खुलासा किया उनके ऐसे ही कई अनेक कार्य रहे हैं
जिसको लेकर उनको वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया गया व माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पूरी टीम को कई सम्मान मिल चुका है अभी बीते 2021 के गड़तंत्र दिवस 26 जनवरी पर भी एडीजी ज़ोन द्वारा सम्मानित किया गया था इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर सीओ एसटीएफ व उनकी टीम के साथ साजिद अली को एसपी एसटीएफ लखनऊ द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया साथ ही एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश द्वारा भी साजिद अली को रजत पदक से सम्मानित किया गया है
जिसको लेकर जनपद वासियों में बहुत ही खुशी का माहौल है हमारे सहयोगी से बातचीत में साजिद अली ने बताया कि मैं अपना काम पूरी ईमानदारी व लगन से करने की कोशिश करता हूं इसी का नतीजा है कि मुझे ये सम्मान मिला है जिसके लिए मैं सभी साथियों व माननीय अधिकारी गण का शुक्रिया अदा करता हूँ
सन 2006 की पुलिस भर्ती में चयनित हुए साजिद बचपन से ही अपने कामों व उसमें अपनी लगन को लेकर अपने दोस्तों में अलग पहचान के साथ रहते थे वैसे पता करने पर यह भी पता चला है की साजिद अली के कई मित्र अच्छी पोस्ट पर अन्य अन्य विभागों में कार्ययरत हैं इनके कई मित्र अधिवक्ता और बड़े बिजनेसमैन बने हैं
साजिद अली ने एसटीएफ यूनिट के काम करते हुए अपराध नियंत्रण पर बहुत मेहनत किया है ऐसे छोटे बड़े दर्जनों मामला सामने आया जिसमें खुलासा करने में साजिद अली का बहुत बड़ा योगदान रहा है हाल ही में हुई विभागीय पदोन्नति में साजिद अली आरक्षी से मुख्य आरक्षी हो गए इस मौके पर हमारे सहयोगी द्वारा साजिद अली के कई साथियों उनके गांव वालों व उनके सगे सम्बन्धियों से मुलाकात की गई जिससे यह पता चला की साजिद अली के कामों से उनके आस पड़ोस में व जिले में एक अलग और बेहतरीन पहचान बनी है भविष्य के लिए श्रीमान साजिद अली को हम सब की बहुत-बहुत शुभकामनाएं इस सम्मान अवार्ड के लिए हमारी तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई हमारी यह उम्मीद है की भविष्य में अपने इन्हीं उत्कृष्ट कार्यों को जारी रखते हुए साजिद अली खूब आगे बढ़े अपने जनपद गांव परिवार समाज का नाम ऊंचा करें
आप सभी का लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद ऐसे ही रोचक तथ्यात्मक लेख व ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिए