प्रतापगढ़ थाना कन्धई के ग्राम करमजीतपुर( खूझी) मे आज दोपहर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे जिसमें दोनों पक्षों से महिलाओं समेत दर्जन भर लोगों को चोटे आयी हैं। रास्ते के बगल बर्तन साफ कर रही महिला से मोटरसाइकिल सवार युवक से विवाद हो गया पहले से खुन्नस खाएंगे एक पक्ष को मौका मिल गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग जमकर लाठी-डंडे पत्थर.आदि लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े दोनों पक्षों में चोटे आयी हैं ।शिव कुमार गौतम विमला देवी लीलावती जानकी देवी रीनू रूबी आदि लोग घायल हो गए दूसरे पक्ष के लोगों से संपर्क नहीं हो सका घायल शिव कुमार का कहना है कि, मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया दूसरे पक्ष का मुकदमा लिखा गया है ।घटना के संबंध में एस ओ कंधई से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो सका घटना की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
नौशाद खान की रिपोर्ट