देवरिया । देवरिया जिले के मईल थाना इलाके के जोगापुर तिवारी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सोमवार को हो गई करंट की चपेट में आए पिता को बचाने गई बेटी की भी जान चली गई पिता-पुत्री की एक साथ हुई दर्दनाक मौत से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मिली जानकारी के मुताबिक, जोगापुर तिवारी गांव निवासी व्यास तिवारी गोरखपुर में एक टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे रक्षाबंधन में वह घर आए हुए थे. सोमवार की सुबह आठ बजे वह दरवाजे पर लगे हैंडपंप पर स्नान कर रहे थे स्नान करने के बाद वह कपड़ा बदलने के लिए हाथ ऊपर किए तो इसी दौरान वो ट्रांसफार्मर से घर में गए कटे हुए तार की वो चपेट में आ गए

Facebook Comments