लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना की गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिवार ने राजधानी लखनऊ स्तिथ एसजीपीजीआई (SGPGI) में जांच कराई तो क्रेटनिन का स्तर बढ़ा हुआ निकला. मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पिता मुनव्वर राना का लंबे समय से PGI में इलाज चल रहा है. उम्र के साथ ही किडनी जैसी कई समस्याओं से वह ग्रसित हैं. डॉक्टरों का कहना है कि तबीयत दवा से स्थिर न होने पर उन्हें भर्ती किया जाएगा.
सपा नेत्री और मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटी सुमैया राना ने लोगों से उनके पिता की बेहतर सेहत के लिए दुआ करने की गुजारिश की है. सुमैया राना ने कहा कि उनके पिता लंबे समय से अलग-अलग परेशानियों के चलते बीमार हैं और उनका इलाज पीजीआई में होता रहा है. गुरुवार को तबीयत बिगड़ती महसूस देख उनकी जांच कराई गई, जिसमें क्रेटनिन का स्तर काफी बढ़ा हुआ था. फिलहाल मुनव्वर राना को डॉक्टरों ने दवा दी है, लेकिन अगर हालत नहीं सुधरी तो उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.