02 अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार,
गुजरात मे ढाई करोड़ हीरा लूट के प्रयास में वांछित थे दोनो बदमाश,
इन बदमाशों द्वारा दि0- 01.09.2021 को थाना कन्धई क्षेत्र कें रखहा बाजार में 02 व्यक्तियों को गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या की थी
अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 अदद 315 बोर तमंचा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर की स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद
बीती रात्रि में थाना रानीगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा थानाक्षेत्र रानीगंज के सचौली के पास पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में 01. जब्बाद पुत्र मो0 शरीफ नि0 रामपुर आधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में 02. मकसूद पुत्र हबीब नि0 अहियापुर थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ के बायें पैर में गोली लगी है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ लाया गया है,
घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दि0- 01.09.2021 को थाना कन्धई क्षेत्र में रखहा बाजार में 02 व्यक्तियों को गोली मारने व दि0- 24.08.2021 को गुजरात के भरुच जनपद में 2.5 करोड़ रुपये के अनुमानित हीरे इनके द्वारा लूटने का प्रयास करने की बात स्वीकार की गयी है। इनके द्वारा पूर्व में भी कई घटनाऐं की गई व इनका एक अन्तर्राजीय गिरोह है।
घटना के संबंध में अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया जा रहा है, सम्पूर्ण घटना के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।