प्रतापगढ़-ब्लॉक पहुंचे मनरेगा मज़दूर बीते 1 साल से पहले की है मज़दूरी B.D.O,A.P.O के सामने पेश होकर बताई अपनी पीड़ा बीते वर्ष में की गई मजदूरी का अब तक नहीं हो सका भुगतान बेलखरनाथ की ग्राम पंचायत सरखेलपुर का मामला मनरेगा मजदूरों से बात करने पर पता चला कि इनके द्वारा ग्राम पंचायत सरखेलपुर में बीते वर्ष कोरोना काल के दौरान बंधा/चकमार्ग के निर्माण में काम किया गया है पर आज तक इनको इनके द्वारा किए गए कार्य की मजदूरी नहीं मिल सकी है
मजदूरों द्वारा या भी बताया गया कि जिन कार्यों में हम लोगों ने मजदूरी की है उस कार्य का मास्टर रोल निकल गया है और उन सभी मास्टर रोल पर ग्राम रोजगार सेवक श्रीमती शाहीन परवीन के पति शमशाद अली तीन पुत्रों गुफरान,इमरान,रिजवान व उनकी विवाहित पुत्री का जॉब कार्ड भरा गया है और उसका भुगतान पूरी तरीके से हुआ है ग्राम पंचायत के मजदूरों ने आगे बताया कि ग्राम रोजगार सेवक हम लोगों का जॉब कार्ड भी रख लेती थी और उस पर आज तक हम सभी मनरेगा मजदूर की मजदूरी नहीं चढ़ाएं और जॉब कार्ड बनाने के एवज में वह हम गरीब लोगों से एक दिहाड़ी यानी ₹200 की मांग करती थी इसलिए आज हम लोग तंग आकर यहां आए हैं हमलोग कई बार पूर्व प्रधान/वर्तमान प्रधान से कहकर थक चुके हैं और आज हम लोग आपके समक्ष आए हैं कृपया करके हम गरीबों के ऊपर न्याय करिए और हमें हमारा हक हमारी मजदूरी दिलाने की कृपा करें हम लोग अत्यंत गरीब लोग हैं हमारा भरण पोषण केवल दिहाड़ी मजदूरी के जरिए ही होता है महोदय आप की कृपा होगी….
.
Facebook Comments