उत्तर प्रदेश में सरकार भले ही अपराध पर ज़ीरो टॉलेरेंस का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही हो, लेकिन अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वह कहीं न कहीं बेख़ौफ़ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। कई बार तो सत्तासीन भाजपा के मातहत ही काले कारनामों को अंजाम देते सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला सूबे के इटावा जनपद से आया है, जहां भाजपा नेता पर डीजल चोरी कर कालाबाजारी करने का आरोप है।

https://youtu.be/WpBffP-0vr4

जानकारी के अनुसार, सूबे के इटावा जनपद में जिला प्रशासन और पुलिस टीम ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ संयुक्त रूप से अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान उन्होंने करोड़ों रुपए के डीजल की कालाबाजारी का खुलासा किया। यह कालाबाजारी का खेल जिले के जसवंत नगर स्थित एक ढाबे पर चल रहा था, जो एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है।

टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए रिलायंस कंपनी के 5 डीजल टैंकरों से डीजल की चोरी करते हुए चोरों को धर दबोचा। मौके से चोरी किया हुआ 3 हजार लीटर भी बरामद हुआ। टीम ने छापेमारी कर 17 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, छापेमारी की सूचना पर होटल मालिक फरार हो गया। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments