Lucknow :
यूपी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय
2021-22 में धान क्रय नीति का प्रस्ताव पास हुआ
कॉमन धान का समर्थन मूल्य 1940 रुपए प्रति कुंतल
ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 1960 रुपए प्रति कुंतल हुआ
16 जिलों में PPP मॉडल के आधार पर मेडिकल कॉलेज खुलेंगे
लखनऊ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने #PMGSY के अंतर्गत रु 4130.27 करोड़ की लागत से 6,208.45 किमी लम्बी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ एवं रु 155 करोड़ की लागत से 1,930 किमी लम्बी सड़क के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती सिंह” भूपेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे
निजी क्षेत्र में वित्तीय,गैर-वित्तीय सहायता का प्रस्ताव पास
बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट में मेडिकल खोलने का निर्णय
हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज में खोलने का निर्णय
महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संभल में मेडिकल खोलने का निर्णय
संतकबीरनगर,शामली,श्रावस्ती में मेडिकल खोलने का निर्णय
यहां निजी क्षेत्र के अन्तर्गत मेडिकल स्थापित नहीं हैं
मऊ में एटीएस अधिकारी, स्टाफ कार्यालय का प्रस्ताव पास
फील्ड इकाई की स्थापना के लिए भवन का प्रस्ताव पास
कमाण्डो के बैरक,भूमि आवंटन के सम्बन्ध में प्रस्ताव पास








