उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर महामहिम राज्यपाल ने की संतुष्टि
यूपी के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख सभापति यादव व उनके भाई सुभाष यादव निवासी बिनेका थाना आसपुर देवसरा के ऊपर घोषित हुआ 5-5 लाख का इनाम इससे पहले ढाई-ढाई लाख के इनामिया थे दोनों भाई कई संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं दोनों भाई थाना क्षेत्र पट्टी व आसपुर देवसरा के कई संगीन मामलों में फरार हैं दोनों भाई पहले 25000 हज़ार हुआ था इनाम फिर बढ़ाकर 50 हजार उसके बाद ढाई लाख अब ढाई लाख से बढ़कर इनाम राशि 5 लाख कर दी गई है समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख पर कई संगीन मामले थाना क्षेत्र पट्टी व आसपुर देवसरा में दर्ज है
अभी हाल ही में संपन्न हुए हैं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जमकर सपाइयों ने बवाल काटा था आसपुर देवसरा ब्लॉक जो कि पूर्व में सभापति भी वहां से प्रमुख रहे हैं वहां से सभापति के ही परिवार की उनकी पुत्रवधू जहां से चुनाव लड़ी थी और चुनाव में गिनती में फर्जी बदली का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के वह समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था उपद्रव किया था जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे जिसके बाद मामला और संगीन हो गया कई गाड़ियां भी तोड़ी गई थी पुलिस पर भी बहुत पथराव हुआ था
मौके पर भारी पुलिस बल के साथ जिला अधिकारी प्रतापगढ़ व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ भी पहुंचे थे वह उन्होंने तत्काल आवश्यक कार्रवाई करवाई थी दंगाइयों बवारियों पर मुकदमा कायम करा कर जेल भिजवाया था