प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के क्रियान्यवन के लिए 50 करोड़ रुपये मंजूर किया है। इसके साथ ही प्रदेश के चार जिलों मिर्जापुर, बांदा, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) तथा अलीगढ़ में जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्रों के आधुनिकीकरण और उच्चीकरण के लिए तीन करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम डा. नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया है कि जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के समस्त क्रियाकलापों को सुगम बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की जा रही है। इससे उद्यमियों के आवेदन पत्रों का निस्तारण, मांगों की पूर्ति तथा समस्याओं का समाधान घर बैठे ही उद्यमी करा सकेंगे।
उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपये तक ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार इसमें 25 प्रतिशत मार्जिन मनी अनुदान दे रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 5000 लोगों को इस योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसके लिए 97 करोड़ रुपये मार्जिन मनी वितरित करने का प्रबंध है। अब तक 1430 लोगों को बैंको द्वारा ऋण स्वीकृत किया गया है, जिसके सापेक्ष 34 करोड़ 03 लाख रुपये मार्जिन मनी वितरित की गई है। आवेदक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में व्यक्ति सम्पर्क कर अथवा विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।