एक ओर जहां लोग जरा जरा सी बात पर एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं। वहीं इससे इतर इसकी मिसाल रानीगंज के भरत मिलाप में देखने को मिल रही। जहां हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर एकता दल कमेटी के बैनर तले इस मेले में सहयोग कर रहे है इतना ही नहीं हिन्दुओ द्वारा स्टेशन रोड स्थित मस्जिद में भी साफ सफाई व लाइटिंग आदि से सजावट का काम कराया जा रहा है। यह मेला आपसी सौहार्द की मिसाल कायम कर रहा है।

रानीगंज/प्रतापगढ़ । अलग अलग दल के लोग अपनी चौकीव झांकियों की तैयारी में लगे जिसमे मुख्य एकता दल कमेटी है जिसमे आप को एकता भाई चारा नजर आएगा जिसमे हिन्दू-मुस्लिम मिल के एक मंच तैयार किये है।एकता दल कमेटी के अध्यक्ष शिव शंकर चौरसिया द्वारा सभी जाति धर्मो के लोगो को एक मंच पर ले आने का काम कर रहे वही उनका सभी का सहयोग भी मिल रहा है।

रानीगंज भरत मिलाप की तैयारियां जोरो पर

रानीगंज के भरत मिलाप में आपसी सौहार्द देखने को मिल रहा है जहां मस्जिद को भी हिन्दू के द्वारा साफ सफाई कर लाइट आदि लगाया जा रहा है। ये महज़ एक तस्वीर नही बल्कि उन फिरका परस्तों के मुँह पर तमाचा है जो अपनी स्वार्थ के लिए हिन्दू मुस्लिमों को लड़ाते रहते है ।

Facebook Comments