भारतीय टीम ने जारी टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने के अपनी उम्मीद को और भी मजबूती दे दी ।भारत ने स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि अब रन रेट का झमेला ही खत्म हो गया भारत ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, तीनों टीमों को रन रेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है अब भारत से सिर्फ ये ही दुआएं निकल रही हैं कि किसी तरह अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को अपने अगले मुकाबले में हरा दे।


न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मैच 7 नवंबर को आबूधाबी में खेला जाएगा अभी से ये मैच ट्विटर पर ट्रेंड #AfgvsNZकरने लगा है इस मैच का इंतजार जितना शायद अफगानिस्तान के लोग नहीं कर रहे होंगे उससे कहीं ज्यादा लोग भारत में कर रहे हैं ट्विटर पर एक यूजर ने तो लता मंगेशकर द्वारा गाया हुआ गाना “एक तू ही भरोसा, एक तू ही सहारा ” के वीडियो के साथ लिखा है कि “NOV 7” और हाथ जोड़ने वाला सिंबल यूज किया है।

Facebook Comments