मुंबई। समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के बीच का विवाद अभी थमता नहीं दिखाई दे रहा है। अब समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने अपने परिवार को बदनाम करने के लिए महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि के मुकदमा ठोक दिया है। ज्ञानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है। ज्ञानदेव वानखेड़े ने नवाब मलिक पर उनके परिवार को बदनाम करने के लिए एवज में 1.25 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। इस मामले में सोमवार को केस की सुनवाई होगी।
वानखेड़े से लिए गए आर्यन खान केस सहित 6 मामले, SIT करेगी जांच
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ जब्ती मामले की जांच की जिम्मेदारी को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है। एनसीबी ने क्रूज मामला तथा पांच अन्य मामलों को मुंबई इकाई से लेकर एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) को सौंप दिया है। एनसीबी के उप महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने बताया कि कार्रवाई ‘‘प्रशासनिक आधार’’पर की गई है और चूंकि इन छह मामलों के ‘‘व्यापक और अंतर-राज्यीय प्रभाव’’ हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में संचालन इकाई को स्थानांतरित कर दिया गया है।