छात्र श्रीनाथ इंटर मीडिएट कॉलेज में आठवीं का छात्र है
प्रतापगढ़। सुबह-सुबह साइकिल से विद्यालय जा रहे कक्षा आठ के छात्र को अपाचे सवार अज्ञात बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश की।छात्र पर बेहोशी की दवा छिड़ककर अगवा करने की हुई कोशिश।आपको बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदाह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से चंद कदम दूरी पर सुबह 8:30 बजे के करीब छात्र पहुंचा था तभी पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उस पर बेहोशी की दवा छिड़क कर उसे अगवाकर भागने का प्रयास करने लगे।आसपास के ग्रामीणों ने जब यह देखा तो हल्ला गुहार करते हुए नकाबपोश बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़े।ग्रामीणों को आता देख नकाबपोश बदमाशों छात्र को छोड़ भाग निकले। साइकिल सवार छात्र किसी तरह अपने घर के चौराहे के पास पहुंचा और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। उसी समय छात्र के पड़ोस के दो युवक जो चिलबिला में किराने की दुकान पर काम करते हैं गुजर रहे थे तो छात्र को देखा। दोनों युवकों ने छात्र के घर पर सूचना दी और उसे अपने साथ बाइक पर बिठाकर जिला अस्पताल लेकर भागे। जहां पर अब छात्र की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और छात्र को होश भी आ गया है।छात्र का नाम पंकज यादव 15 वर्ष पुत्र उमाशंकर यादव ग्राम निवासी मंदाह का बताया जा रहा है। परिजनों की तरफ से किसी भी प्रकार की सूचना या तहरीर अभी तक कंधई पुलिस को नहीं दी गई है। दिनदहाड़े अगवा करने की घटना से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है।







