उत्तर प्रदेश में सूबे की पुलिस के कामों के अक्सर चर्चाएं होती रहती है लेकिन कभी-कभी ऐसी तस्वीरें भी सामने आती है जिसे देखने के बाद पुलिस को सैल्यूट करने का मन करता है
ताजा मामला है यूपी के प्रतापगढ़ जिले के थाना रानीगंज पुलिस का जहां की थाना रानीगंज में बुजुर्ग का सहारा बने थाने के आरक्षी रानीगंज के चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था
इसी बीच एक कार पर सवार एक बुजुर्ग अपनी फैमली के साथ कही जा रहे थे जैसे ही वह लच्छीपुर की तरफ से प्रतापगढ़ जाने के लिए मुड़े उनकी कार बन्द हो गई कई बार उस बुजुर्ग ने सेल्फ ली लेकिन उनकी गाड़ी बीच सड़क पर ही बंद पड़ी रही वह स्टार्ट नही हो पा रही थी। ये सब नेशनल हाईवे लखनऊ वाराणासी के बीच सड़क पर हो रहा यह ये सब नजारा देख रहे रानीगंज थाना पर तैनात एक सिपाही ने तो वह बिना सोचे मदद को आगे बढ़े
कार मालिक बुजुर्ग फैमली को गाड़ी में बैठा के वह खुद नीचे उतर के धक्का लगा के साइड लगाने की कोशिश कर रहा था लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था पसीने से लथपथ बुजुर्ग की मदद के लिए आसपास लोग देख रहा था लेकिन कोई उसकी मदद को नहीं गया लेकिन रानीगंज के एक सिपाही की नजर जब उस बुजुर्ग पर पड़ी तो उसके मदद के लिए बिना सोचे आगे बढ़े और उसको गाड़ी में बैठने बोल खुद अकेले धक्का देने लागा
उस बुजुर्ग के पास गए और उन्होंने चेले को धक्का देकर पार कराने में बुजुर्ग की पूरी मदद की और बुजुर्ग को पानी पिलाया उनके इस कार्य से पुलिस विभाग समेत जनपद क्षेत्र में लोगों ने बहुत सराहना की
उन्होंने बताया कि पुलिस लोगों को परेशान करने के लिए नहीं उनकी मदद के लिए ही बनी है और हमारी कोशिश रहती है कि लोगों की हर जायज मदद की जाए