UAE की राजकुमारी ने रविवार को सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि ज़ी न्यूज़ के एंकर सुधीर चौधरी को अबू धाबी में होने वाले प्रोग्राम से निकाल बाहर कर दिया गया है। राजकुमारी ने शनिवार को अपने ट्विटर पोस्ट्स में ज़ी न्यूज़ के विवादित एंकर को असहिष्णु आतंवादी बताया था।

रविवार को अपने नए ट्वीट में राजकुमारी ने लिखा, “सुधीर चौधरी को अबू धाबी चार्टर्ड एकाउंटेंट्स के प्रोग्राम से बहैसियत वक्ता निकाल दिया गया है। ”

राजकुमारी ने अपने दुसरे ट्वीट में बताया कि UAE में किसी भी धर्म या नस्ल को हेट स्पीच से निशाना बनाना क़ानूनी अपराध है।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजकुमारी हेंड बिंत फैसल अल कासिम ने अपने टीवी प्रसारण के माध्यम से इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने में समाचार चैनल ज़ी न्यूज के एंकर सुधीर चौधरी की भूमिका के बावजूद अपने देश में आमंत्रित करने के लिए एक आयोजक, ICAI , की आलोचना की थी।

ICAI भारत में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की संस्था है।

चौधरी को एक ‘आतंकवादी’ के रूप में संबोधित करते हुए संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी ने आयोजक को याद दिलाया था कि कैसे विवादास्पद टीवी एंकर नियमित रूप से इस्लाम और उसके अनुयायियों को बदनाम कर रहा है।

राजकुमारी ने अपने ट्वीट में एक पत्र भी शामिल किया जो ICAI के अबू धाबी ब्रांच के सदस्यों ने लिखा था। उस पत्र में ICAI के सदस्यों ने चौधरी को वक्ता के तौर पर अबू धाबी आने का न्योता दिए जाने पर नाराज़गी जताई थी। अपने पत्र में इन सदस्यों ने कहा की भले ही चौधरी एक प्रसिद्ध टीवी एंकर है लेकिन उस के खिलाफ पत्रकारिता और अपराध से जुड़े कई इलज़ाम लगे हैं।

सुधीर चौधरी भारत में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भारतीय टीवी एंकरों में सबसे आगे रहे हैं। वो अक्सर मुसलमानों के खिलाफ अपने टीवी चैनल पर कार्यक्रम चलाते रहते है। उन्होंने पिछली साल कोरोना वायरस फैलाने के लिए भारतीय मुसलमानों को दोषी ठहराने के लिए एक अभियान का नेतृत्व किया था।

Facebook Comments