राजधानी में राशन ले रहे दूसरे जिलों के 16,500 कार्डधारकों को अगले माह मिलने वाले फ्री तेल, दाल, नमक का लाभ नहीं मिल पाएगा। जबकि दूसरे जिले व प्रदेश के कार्डधारकों को वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत फ्री गेहूं व चावल का लाभ जरूर मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दिसम्बर से मार्च 2022 तक नि:शुल्क वितरित किए जाने वाले तेल, नमक व दाल पर सरकार ने पोर्टेबिलिटी सुविधा नहीं प्रदान की है।

मदर शॉप से ही मिलेंगा फ्री दाल, नमक, तेल

कार्डधारकों को नि:शुल्क नमक, दाल, तेल का लाभ अपनी मूल दुकान (मदर शॉप) से ही मिल पाएगा। यानी कि बाहर जिले के कार्डधारकों को फ्री दाल,नमक, तेल का लाभ अपने गांव या वार्ड की उसी दुकान से मिलेगा, जहां से राशनकार्ड बना हो। डीएसओ सुनील कुमार सिंह बताते हैं कि एनएफएसए के तहत वितरित किए जाने वाले गेहूं-चावल में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य रहेगी। यानी दूसरे जिले या प्रदेश के कार्डधारकों को नि:शुल्क गेहूं -चावल पहले की तरह ही मिलेगा।

राजधानी के कार्डधारकों को अपने कोटेदार से ही मिलेगा तेल,नमक, दाल

राजधानी के करीब 54618 कार्डधारकों को भी दिसम्बर में पांचों वस्तुओं का लाभ लेने के लिए अपनी मूल कोटेदार के यहां ही लाइन लगानी पड़ेगी। क्योंकि राजधानी के कार्डधारकों को भी दूसरे कोटेदारे के यहां से फ्री -तेल,नमक व दाल नहीं मिल पाएगी।

क्या है पोर्टेबिलिटी

राशनकार्ड पोर्टेबिलिटी के तहत प्रदेश के किसी भी जिले के कार्डधारक, प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी कोटेदार से राशन ले सकते हैं। यही नहीं जिले के भीतर भी वह किसी भी कोटेदार से राशन ले सकते हैं।

नवम्बर में पोर्टेबिलिटी से लाभान्वित कार्डधारक

लखनऊ के भीतर दूसरे कोटे से राशन लेने वाले कार्डधारक – 54618
लखनऊ में राशन लेने वाले दूसरे जिले के कार्डधारक – 16440
दूसरे जिले में राशन लेने वाले लखनऊ के कार्डधारक – 2396
लखनऊ में राशन लेने वाले दूसरे प्रदेश के लोग – 17

Facebook Comments