पेपर लीक मामले पर BJP MP वरुण गांधी ने कहा है कि UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा.
UPTET परीक्षा पेपर लीक मामला अब तूल पकड़ता ही जा रहा है. अब तक जहां विपक्षी दल इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेर रही थी, लेकिन अब सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के अंदर से भी इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने इस मामले पर प्रदेश की योगी सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कहा है कि छोटी मछलियों पर कार्रवाई करने से काम नहीं चलेगा.
इसमें शामिल बड़ी मछलियों पर कार्रवाई कब होगी – वरुण गांधी
वरुण गांधी ने ट्वीट किया, “UPTET परीक्षा पेपर लीक होना लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है. इस दलदल की छोटी मछलियों पर कार्यवाही से काम नहीं चलेगा, उनके राजनैतिक संरक्षक शिक्षा माफियाओं पर कठोर कार्यवाही करे सरकार. क्योंकि अधिकांश शिक्षण संस्थानों के मालिक राजनैतिक रसूख दार हैं, इनपर कार्यवाही कब होगी??”
सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है, “UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है. उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है. बेरोजगारों का इंकलाब होगा- बाइस में बदलाव होगा!”
वही कांग्रेस महासचिव व यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने लगाया ये आरोप
प्रियंका गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा, “भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है. आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया. हर बार पेपर आउट होने पर योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है.”
अब तक इस मामले में 29 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं
बतादें कि UPTET पेपर लीक मामले में अब तक करीब 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ करेगा, तो उसे सोच लेना चाहिए कि उसके साथ क्या होगा. उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे.