रिलायंस जियो ने रविवार को अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को महंगा करने की घोषणा थी, ये प्लान आज यानी 1 दिसंबर से महंगे हो गए हैं। Jio के रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 700 रुपये की बढ़ोतरी कंपनी के 3,499 रुपये वाले प्लान में हुई है। यह प्लान अब 4,199 रुपये का हो गया है। बता दें कि इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी अपने प्रीपेड प्लान्स में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर चुकी हैं। एयरटेल और Vi के अपडेटेड प्लान पिछले हफ्ते लाइव हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं कि आज से रिलायंस जियो का कौन सा प्लान कितने रुपये महंगा हो गया है…
Jio के ये प्लान्स हुए महंगे
रिलायंस जियो की रिलीज में जिक्र था कि जियो फोन का 75 रुपये वाला प्लान 91 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 16 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉलिंग, 3GB डेटा और 50SMS देने की बात थी। हालांकि, जियो की वेबसाइट के मुताबिक, 75 रुपये वाले प्लान को महंगा नहीं किया गया है। लेकिन, वैलिडिटी को घटाकर 23 दिन कर दिया गया है। साथ ही, प्लान के मिलने वाले डेटा को भी घटाकर 2.5GB कर दिया गया है। प्लान में हर दिन 100MB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, 200 MB डेटा और दिया जाएगा।
150 रुपये तक महंगे हुए जियो फोन के प्लान
जियो फोन के दूसरे प्लान्स को भी महंगा किया गया है। 125 रुपये का एक नया प्लान आया है, जिसमें 23 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है। प्लान के साथ 11.5GB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में फ्री कॉल के साथ 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है। वहीं, 125 रुपये वाला पुराना प्लान अब 152 रुपये में मिलेगा। यह प्लान 27 रुपये महंगा हो गया है। जबकि 155 रुपये वाला पुराना प्लान अब 186 रुपये में मिलेगा। यह प्लान 21 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री कॉल और हर दिन 1GB डेटा दिया जाता है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। जियो फोन का 185 रुपये वाला पुराना प्लान अब 222 रुपये में मिलेगा। यानी, यह प्लान पहले के मुकाबले 37 रुपये महंगा हो गया है। जियो फोन का 11 महीने चलने वाला 749 रुपये वाला प्लान अब 899 रुपये में मिलेगा। यानी, यह प्लान 150 रुपये महंगा हो गया है।
जियो के वैल्यू प्लान हुए 260 रुपये तक महंगे
वैल्यू कैटेगरी में रिलायंस जियो के पास 3 प्लान हैं। यह तीनों प्लान महंगे हो गए हैं। 28 दिन चलने वाला 129 रुपये वाला प्लान अब 155 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 26 रुपये महंगा हो गया है। वहीं 84 दिन चलने वाला 329 रुपये वाला प्लान अब 395 रुपये का हो गया है। जबकि 336 दिन चलने वाला 1,299 रुपये का पुराना प्लान अब 1,559 रुपये का हो गया है। यह प्लान 260 रुपये महंगा हो गया है।
जियो के हर दिन 1GB डेटा देने वाले प्लान
रिलायंस जियो (Reliance Jio) हर दिन 1GB डेटा देने वाला एक नया प्लान लाई है। यह 149 रुपये का प्लान है। इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है। वहीं, 149 रुपये वाला पुराना प्लान अब 179 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 30 रुपये महंगा हो गया है। प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
जियो के डेली 1.5GB डेटा देने वाले प्लान हुए इतने महंगे
हर दिन 1.5GB डेटा देने वाला जियो का सबसे सस्ता प्लान 98 रुपये का था। जियो की वेबसाइट के मुताबिक, अब यह प्लान 119 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 21 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 199 रुपये वाला प्लान 23 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। जबकि 28 दिन की वैलिडिटी देने वाला 199 रुपये वाला प्लान अब 239 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 40 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 399 रुपये वाला पुराना प्लान अब 479 रुपये का हो गया है। 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान 80 रुपये महंगा हो गया है। वहीं, 555 रुपये कीमत वाला प्लान अब 666 रुपये का हो गया है। इस प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
हर दिन 2GB डेटा देने वाले प्लान 480 रुपये तक महंगे
रिलायंस जियो के डेली 2GB डेटा देने वाले प्लान 480 रुपये तक महंगे हो गए हैं। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 2,399 रुपये वाला प्लान अब 2879 रुपये का हो गया है। वहीं, 84 दिन चलने वाला 555 रुपये वाला प्लान अब 719 रुपये का मिलेगा। यह प्लान 164 रुपये महंगा हो गया है। जियो का 444 रुपये वाला प्लान अब 533 रुपये का हो गया है। वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 249 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये का हो गया है। यह प्लान 50 रुपये महंगा हुआ है। इसके अलावा, जियो की वेबसाइट में एक नया प्लान भी दिख रहा है। यह प्लान 249 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 23 दिन रखी गई है। इन सारे प्लान्स में हर दिन 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग, डेली 100 SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
जियो के हर दिन 3GB डेटा वाले प्लान 700 रुपये तक महंगे
रिलायंस जियो के डेली 3GB डेटा देने वाले रिचार्ज प्लान 700 रुपये तक महंगे हो गए हैं। जियो के वेबसाइट के मुताबिक, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 3,499 रुपये वाला प्लान अब 4,199 रुपये का हो गया है। वहीं, 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 999 रुपये वाला प्लान अब 1,199 रुपये का हो गया है। यानी, यह प्लान 200 रुपये महंगा हो गया है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला 401 रुपये वाला प्लान अब 601 रुपये का हो गया है। वहीं, 28 दिन की वैलिडिटी वाला एक दूसरा प्लान अब 419 रुपये का हो गया है। यह प्लान पहले 349 रुपये का था।