बदहाल हुआ धौरहरा गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र

मान्धाता ब्लाक के ग्राम सभा धौरहरा में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र की बदहाली देखकर नहीं लगता है यहां किसी का इलाज होता होगा

सरकारी धन का दुरुपयोग व शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है

इस उपकेंद्र से धौरहरा,सराय मुरार सिंह,पूरे स्वामी दास का पुरवा,भरतापुर,सीधापुर आदि गांवो को मिलता था लाभ

लेकिन लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र बिना प्रयोग के बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है

देखरेख के अभाव व विभागीय उपेक्षा के चलते भवन का दरवाजा खिड़की टूट गए हैं मरीज लेटने का बेड कुर्सी टेबल सबका हाल बदहाल है

जहां लोगों को इलाज मिलना चाहिए वहां चूल्हा जलाया जा रहा है सरकार की उज्जवल योजना हुई फेल

उपकेंद्र में न कोई स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ बैठता है और ना ही कोई स्वास्थ्य संबंधी सामग्री उपलब्ध है

सहायक नर्स प्रसूति (ANM) (शशिकला) कभी-कभी आती भी हैं तो बगल में स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर बैठ जाती हैं

प्रसव पीड़ित महिलाओं को नाना प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद जिम्मेदार आंख मूंद कर बैठे हैं

गांव के लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों व जिला प्रशासन से प्रसव केंद्र की दशा सुधारने व संचालन शुरू कराए जाने की मांग की है ताकि गांव की महिलाओं को टीकाकरण व प्रसव के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े

इसके बावजूद जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही और उपकेंद्र की हालत जस की तस बनी हुई है

संवाददाता राहुल

Facebook Comments