शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस्लाम धर्म छोड़कर आज से हिन्दू धर्म अपना लिया है। डासना के देवी मंदिर में यति नरसिंहानंद सरस्वती ने उन्हें हिन्दू धर्म में शामिल कराया इस दौरान वसीम रिजवी ने कहा कि मुझे इस्लाम से बाहर कर दिया गया है, हमारे सिर पर हर शुक्रवार को ईनाम बढ़ा दिया जाता है, इसलिए आज मैं सनातन धर्म अपना रहा हूं।

शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया। वसीम रिजवी ने आज सुबह 10 बजे हिंदू धर्म ग्रहण किया। वह वसीम रिजवी से हरबीर नारायण सिंह त्यागी हो गए है। गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में यति नरसिंहानंद गिरि महाराज ने वसीम रिजवी को पूरे रीति रिवाज से सनातन धर्म ग्रहण करवाया ।

हिंदू धर्म ग्रहण करने के बाद वसीम रिजवी ने कहा, आज से वह सिर्फ हिंदुत्व के लिए काम करेंगे। आपको बता दे कि वसीम रिजवी ने अभी हाल ही में अपनी वसीयत जारी करते हुए कहा था कि, वह चाहते हैं कि उनके शरीर का हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाए न कि दफनाया जाए। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, रिजवी ने कहा कि उनका शव उनके हिंदू ‘मित्र’ डासना मंदिर के महंत नरसिम्हनंद सरस्वती को सौंप दिया जाना चाहिए, जो उनकी चिता को अग्नि दें।

Facebook Comments