उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ : जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर जीवन में अगर आपके अंदर आगे बढ़ने का जुनून है और आपको अपने कैरियर को लेकर चिंता है तो आप कोरोना जैसी महामारी के काल में भी अपनी पढ़ाई को रोक नहीं सकते हैं,
इस बात की गवाह बनी सऊदी अरब की बेटी आएशा। जिसने कुछ कर दिखाने के लिए अपनी पढ़ाई और एग्जाम को नही रोका, आपको बता दे कि सऊदी अरब कि रहने वाले आयशा सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा देने के लिए प्रतापगढ़ आई है जहाँ 11/12/2021 को उनका अंग्रेजी विषय का आखिरी पेपर था।
कोरोना की वजह से सऊदी अरब में है लॉकडाउन:- दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते सऊदी अरब में लॉकडाउन है और वहां स्कूल व कॉलेज बंद होने की वजह से आयशा ने यूपी के प्रतापगढ़ शहर के डॉल्फिन पब्लिक स्कूल को अपना परीक्षा केंद्र चुना, और वह यहाँ दरअसल अपने किसी शुभचिंतक के घर रुक कर अपनी परीक्षा दे रही है। आयशा सऊदी अरब के जद्दा में रहने वाले भारतीय मूल के मोहम्मद उद्दीन की बेटी है। जो अपने परिवार संग वहां रहती है
वह सऊदी स्थित सीबीएसई बोर्ड से संबंध इंटरनेशनल इंडियन स्कूल जद्दा में 10वीं की छात्रा है। पर कोरोना संक्रमण के चलते वहाँ स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं, परीक्षा देने के बाद आयशा ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सऊदी स्कूल बंद था परीक्षा देने के लिए उसके परीक्षक केंद्र चुनने का मौका दिया गया था, और मैं प्रतापगढ़ में अपने शुभचिंतक के घर पर रुक कर परीक्षा दे रही हूँ। वही कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज ने बताया कि सऊदी अरब से आयशा प्रतापगढ़ के डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में दसवीं की परीक्षा दे रही है।
आयशा व कॉलेज प्रबंधन ने आयशा के रिश्ते दार का पता देने से इनकार किया है इसे गोपनीय रखा गया है कि ताकि इन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो इससे यह साबित होता है कि अगर आपके अंदर काम करने की हिम्मत है जज़्बा है तो उसे आप को कोई बाधा नहीं रोक सकती है