बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, रोने की आ रही आवाज, रेस्क्यू शुरू

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक साल की बच्ची सूखे बोरवेल में गिर गई।घटना नौगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगासी चौकी के दौनी गांव की है। जानकारी लगते ही तहसीलदा नौगांव थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.जानकारी के अनुसार, जिस बोर में बच्ची गिरी हैउसकी गहराई 15 फीट है यह बोर सूखा हुआ है

परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते घर से दूर निकल गई। जब परिवार के लोग बच्ची को ढूंढ रहे थेतभी खेत में बने बोर के अंदर से उसके रोने की आवाज सुनी परिवार के लोगों ने पहले तो उसे बाहर निकालने का प्रयास किय. जब उन्हें लगा कि वह अपने प्रयास में असफल हैं, तो उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी


बच्ची के बोरवेल में गिरने की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया रेस्क्यू टीम बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बच्ची को जल्द से जल्द बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाएगा फिलहाल बच्ची सुरक्षित हैउसके रोने की आवाज बोरवेल से आ रही है

Facebook Comments