कोटा चयन में धांधली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने ब्लॉक मे पहुंचकर लगाए मुर्दाबाद की नारे

प्रतापगढ़,बाबागंज ब्लाक के ग्राम पंचायत वजीरपुर में बुधवार को कोटा चयन के लिए दूसरी बार बैठक बुलाई गई प्राथमिक विद्यालय बजीरपुर में बुलाई गई बैठक में पहले तो दो समूहों ने कोटा चयन के लिए दावेदारी प्रस्तुत की लेकिन दोनो समूहो को ब्लाककर्मियो ने अयोग्य करार देते हुए दोनों समूह को कोटा चयन की बैठक से बाहर कर दिया गया। इसके बाद गांव के ही उमेश पटेल ने अकेले दावेदारी प्रस्तुत की जिस पर समय बीतने का बहाना बनाकर किसी दूसरे प्रत्याशी को दावेदारी नहीं प्रस्तुत करने दिया तो उसे निर्विरोध गांव का कोटेदार चयनित कर दिया गया है। इसके बाद 4 दर्जन से अधिक ग्रामीण ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए और कोटा चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्राम बिकास अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी मुरादाबाद के नारे लगाए।
ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी दावेदारी ब्लॉक के अधिकारियों ने नहीं ली और एक तरफा एक व्यक्ति को निर्विरोध कोटा प्रस्तावित कर दिया।खंड विकास अधिकारी ने आये हुए आक्रोशित ग्रामीणों एसडीएम कुंडा के पास शिकायत करने की बात कहते हुए वापस कर दिया ।

Facebook Comments