ऑनलाइन खरीदी कर सकते हैं तो ऑनलाइन वोटिंग क्यों नहीं? समझिए Digital Election की राह में मुश्किलें क्या हैं?

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अब बिल्कुल सिर पर है, इस बीच चुनाव आयोग किसी भी समय यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है। चुनावों की घोषणा को लेकर आयोग ने मंगलवार को भी इस मुद्दे पर बैठक की थी और बुधवार को भी दिन भर बैठकों का दौर चला था।

भीड़ भरे कार्यक्रमों और रैली में हजारों की संख्या में लोगों के जुटने के कारण राजनेताओं की आलोचना हो रही थी और राजनीतिक पार्टियों से ऐसी रैलियों को रोकने की अपील की जा रही थी, क्योंकि रैलियों में जुटने वाली भीड़ को कोरोना संक्रमण बढ़ाने में बड़ी भूमिका मानी जा रही है


ऑनलाइन वोटिंग का उत्तराखंड हाईकोर्ट का सुझाव
इस बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए बुधवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को अपनी ओर से सलाह दिया है कि वह बड़ी सार्वजनिक सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगाने पर विचार करे। इसके अलावा हाईकोर्ट ने ऑनलाइन वोटिंग कराने का भी सुझाव चुनाव आयोग को दिया है।

कि ऑनलाइन मतदान तेज और विश्वसनीय नतीजे दे सकता है। इससे मतदान प्रतिशत भी बढ़ सकता है।

Facebook Comments