प्रतापगढ़। बेखौफ बदमाशों को नही रहा पुलिस का खौफ आये दिन पुलिस को देते है खुली चुनौती देर रात बेखौफ बदमाशों ने शराब ठेके पर सेल्समैन को गोली मार कर 15 हजार रुपये ले कर हुए फरार
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर के आगे सरायरजई में देशी शराब ठेके पर सेल्समैन रतन कुमार को गोली मारकर की 15 हजार से अधिक की लूट।
अपाची सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन रतन कुमार को लूटने के बाद मारी गोली पेट मे जा लगी।
मौके पर पहुचीं पुलिस ने घायल को भेजा जिला अस्पताल वहा से डॉक्टरों ने किया प्रयागराज रेफर।
कोहड़ौर एसओ और सीओ सिटी अभय पांडे मौके पर पहुँच कर रहे जाँच।
मामला कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर सरायरजई शराब ठेके पर लगभग रात 8:30 बजे के पास का।।
Facebook Comments