कोरोना के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी सभी चुनावी रैलियों को डिजिटल तौर पर करने का फैसला लिया है. इसके तहत हर विधानसभा में LED से लेकर सभी प्रभारियों के सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाई करवाए जा रहे हैं

क्या है मायावती का डिजिटल प्लान

वेरिफाइड अकाउंट-

जानकारी के मुताबिक जिस तरीके से कोविड के केस बढ़ रहे हैं, बीएसपी चीफ मायावती अपनी होने वाली रैलियों को डिजिटल मजबूती दे रही हैं। इसमें शुरुआती स्तर पर सभी जिला प्रभारियों के सोशल मीडिया अकाउंट वेरिफाई करवाए जा रहे हैं। जब मायावती संबोधित करेंगी तब वैरिफाइड अकाउंट से लिंक टेग जोड़ा जाएगा, जिसके बाद जनता भी उन्हीं वेरिफाइड अकाउंट से बीएसपी की चीफ को सुन सकेगी। इस वेरिफाइड क्रम में फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल अकाउंट पार्टी के सभी प्रभारियों के वेरिफाइड करवाए जा रहे हैं।

मायवती जब संबोधित करेंगी, उसे देखने के लिए जिले के पार्टी ऑफिस में बड़ी-बड़ी एलईडी और स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे वह विधानसभा क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रीय लोगों को कार्यालय पर इकट्ठा हो कर भाषण को सुना जा सके

एचडी प्रसारण किया जाएगा

कई चरणों मे ज़ूम और अन्य एप से मायवती की रैली का प्रसारण किया जाएगा।इसके साथ, यह प्रसारण एचडी क्वालिटी में होगा जिससे देखने वाले मायवती को साफ और क्लियर सुन पाएं।इसके लिए सभी जिलों को निर्देश दिए गए हैं।

Facebook Comments