रानीगंज/प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत रानीगंज में स्थित ट्रामा सेन्टर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंडला आयुक्त(कमिश्नर) संजय गोयल कर्मचारियों के हाथपांव फूले
बुधवार को शाम लगभग 5 बजे रानीगंज ट्रामा सेन्टर पहुँच निरक्षण किये कमिश्नर ट्रामा सेन्टर के आई सी यू वार्ड में जाँच करने गए जहां टेक्नीशियन से जानकारी ली। टेक्नीशियन द्वारा ऑक्सीजन को चालू कर के दिखाया गया ओ टी में भी सभी जानकारियां ली वही स्टाप ड्यूटी रूम में भी गए कमिया मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई वही ऑक्सीजन कंसट्रेटर को नर्स सोभा द्वारा बिना ड्रेनिग के कमिश्नर को पूरी जानकारी बारीकी से दी ट्रामा सेन्टर के अंदर का निरक्षण करने के बाद ऑक्सीजन प्लांट की भी पूरी जानकारी ली साथ मे डीएम प्रतापगढ़, सीडीओ, सीएमओ,अधीक्षक, उपजिलाधिकारी रहे
जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि ये एल्वेन हॉस्पिटल बनाया गया है सरकार द्वारा जिसका निरक्षण किया गया अभी हॉस्पिटल बन्द चल रही है इसमें मरीज नही है लेकिन अब यहाँ कोविड के मरीज रहेंगे

Facebook Comments