शुरुआत अकेले हुई आज बन गया है कारवाँ, मिल रहा है लोगो का समर्थन-फूलचंद्र मिश्रा

पट्टी में बसपा प्रत्याशी द्वारा डोर टू डोर सम्पर्क


पट्टी।राजनीत हर किसी के हिस्से में नहीं आती है और राजनीति वही करता है जो सेवा भाव से समाज की सेवा करता है । फूलचंद मिश्रा 249 विधानसभा पट्टी बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं मुंबई में रहकर अपना कारोबार करने वाले फूलचंद मिश्रा का अपनी जन्मभूमि से हमेशा गहरा नाता रहा है पट्टी क्षेत्र के कई गांव के युवाओं को मुंबई में रोजगार देने का काम उन्होंने पिछले 10-15 सालों में किया है। संघर्षशील और जुझारू होने के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में हमेशा उनका नाम रहा है मूल रूप से दीवानगंज बाजार के पास रुदापुर के रहने वाले फूलचंद्र मिश्रा आज जब हर किसी के दरवाजे पर पहुंचते हैं तो बड़े ही विनम्र भाव के साथ मिलते हैं बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को बताने के साथ-साथ लोग उनकी कार्य व्यवहार और व्यवहार कुशलता से प्रभावित हो रहे हैं बहुजन समाज पार्टी हमेशा निर्बल शोषित वंचित और समाज में विकास की मुख्यधारा से अलग हुए लोगों के हित के लिए संघर्ष करती है शायद फूलचंद मिश्रा के विचार और व्यवहार से पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है इस बारे में फूल चंद्र मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया की सेवा भाव के साथ समाज के साथ संघर्ष करना हमने हमेशा सीखा है आज जब राजनीति में आया हूं तब भी लोगों के हित के लिए संघर्ष करूंगा समाज के सभी जाति और धर्म के लोगों के साथ रहकर संघर्ष करूंगा 249 विधानसभा पट्टी के लिए हमारा सपना है कि यहां का हर युवा रोजगार के लिए कहीं भटके ना किसानों को मजदूरों को उनका वाजिब हक मिले जनता के लिए जो भी योजनाएं सरकार की चलाई जा रही हैं उसका सही लाभ पात्र लोगों को मिले लोगों का समर्थन भी धीरे धीरे मिल रहा है कारवां बढ़ता जा रहा है।

Facebook Comments