03 शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध तमन्चा/कारतूस, लूट के 3,400/- रू0 व लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने व अपराध/अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर से उ0नि0 श्री राजेश कुमार शुक्ला मय हमराह द्वारा आज दिनांक 14.01.2022 को देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के भूपियामऊ पुल के पास से तीन शातिरा लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमन्चा, 01 अदद जिन्दा कारतूस, लूट के 3,400/- रू0 व लूट की घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
- अंकित मिश्रा पुत्र अरूण प्रसाद मिश्रा नि0 खमपुर, दूबे की पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
- सोमेश मिश्रा उर्फ दीपक पुत्र रवीन्द्र कुमार मिश्रा नि0 नरहरपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।
- विष्णु तिवारी पुत्र श्याम सुन्दर तिवारी नि0 तिगुनाइतपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी-
- 01 अदद अवैध तमन्चा .303 बोर व 01 अदद जिन्दा .303 बोर।
- 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल बिना नम्बर (लूट की घटना में प्रयुक्त)।
- 3,400/- नकद (लूट का)।
पंजीकृत अभियोग:-
- मु0अ0सं0 965/21 धारा 393 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
- मु0अ0सं0 27/22 धारा 392, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।
- मु0अ0सं0 34/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली नगर बनाम अंकित मिश्रा उपरोक्त।
पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग आसपास के क्षेत्रों में आते जाते लोगों व बैंक/टाइनी शाखा के कर्मचारियों की रैकी करके तमन्चा दिखाकर डरा धमकाकर उनका सामान/पैसा/मोबाइल आदि छीन लेते हैं। बरामद पैसों के बारे में बताये कि दिनांक 10.01.2022 को इलाहाबाद की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को तमन्चा दिखाकर रूपया व मोबाइल छीन लिये थे, जिसमें 4,000/- रू0 मिले थे जिसे हम लोग आपस में बांट लिये थे तथा मोबाइल को फेंक दिये थे *(इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 27/22 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)*। दिनांक 24.11.2021 को टाइनी शाखा संचालिका के साथ भूपियामऊ पुल पर लूट का प्रयास किये थे किन्तु राहगीरों के आ जाने के कारण भाग गये थे *(इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 965/21 धारा 393 भादवि का अभियोग पंजीकृत है)*। आज पुनः लूट करने के इरादे से इकट्ठा हुए थे कि आप लोगों ने हमे पकड़ लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में गहराई से छानबीन व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम- उ0नि0 श्री राजेश कुमार शुक्ला, उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह, आरक्षी विजय चौहान, आरक्षी प्रशान्त कुमार यादव व आरक्षी सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़।