प्रतापगढ़- यूपी टेट के एग्जाम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा मुन्ना भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जिले में हो रही यूपी टेट परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल कर रहा मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुन्ना भाई का नाम अमरजीत मौर्या है और वह ₹20 हज़ार रुपये का ठेका लेकर विवेक कुमार के स्थान पर पेपर दे रहा था तभी डिवाइस की आवाज सुनकर पहुँचे कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी
मामला शहर के साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज़ का है जहां आज सुबह प्रथम पाली में विवेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहे अमरजीत मौर्या के ऊपर शक होने पर कक्ष निरिक्षक ने परीक्षार्थी की जांच पड़ताल शुरू किया तो उसके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला और वह विवेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर किया। बातचीत के दौरान मुन्ना भाई ने बताया कि उसका सौदा ₹20 हज़ार रुपये में हुआ था। पकड़ा गया अमरजीत मौर्या अंतु कोतवाली के कल्याणपुर का रहने वाला है और पड़ोसी गांव डंडवा का रहने वाले विवेक के स्थान पर पेपर दे रहा था