मांधाता प्रतापगढ़।
तालाब में डूबकर दो की मौत।
मांधाता थाना क्षेत्र के खूंझी निवासी मोहम्मद मुकीम का दस वर्षीय पुत्र घर के सामने तालाब में मछली पकड़ने गया था उसके साथ चाची सब्बो बानो 30 पत्नी मोहम्मद गुलज़ार भी ग ई थी दोनो की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना बीते रविवार सायं सात बजे की है।जब बहुत देर तक दोनो घर नहीं आए तो परिजनों ने आस पास तलाश करना सुरु किया। बाद में किसी ने देखा कि दिलशाद की टोपी पानी में तैर रही है। तो लोगों को शक हुआ फिर पानी में तलाश करने लगे वहीं दोनों का शव मृत अवस्था में मिला।शव बरामद करते करते काफी रात गुजर गयी सुबह थाना मानधाता को सूचना दी गई परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही पंचनामा कर शव को दफनाने के लिए जोर दे रहे हैं।
दिलशाद तीन भाइयों में सबसे बड़ा था दो छोटे भाई अली शान 8 व जीशान 6 वर्ष है पिता मुकीम घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं।सब्बो बानो के तीन बच्चे हैं दो लड़के एक लड़की अनश 10, तन्नू 8 ,वसीम 5, पति मुम्बई में रह कर रोजी-रोटी कमा कर घर परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना की सूचना पा कर पिता भी आनन फानन मुम्बई से घर के लिए रवाना हो चुका है।







