दो दर्जन से अधिक महिलाओ ने सड़क जोतने का आरोप लगा कर तहसील में दिया धरना
प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील में शनिवार दोपहर लगभग एक 1 बजे ग्रामसभा खरहर से आये लगभग दो दर्जन से ज्यादा महिलाएं व पुरुषों ने पुराने रास्ते को जोतने व रास्ता बन्द करने के विरोध में गाँव के ही कुछ दबंगो के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर नारा लगाते हुए उपजिलाधिकारी को इंसाफ करने के लिए तहरीर दी उपजिलाधिकारी ने निस्तारण करने के लिए मौके पर तहसीलदार के साथ गए।
मामला। रानीगंज क्षेत्र के खरहर ग्राम सभा का है जहाँ दर्जनों ग्रामवासियों ने रानीगंज तहसील पहुँच कर नारे बाजी करते हुए उपजिलाधिकारी रानीगंज को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गाँव के ही कुछ दबंगो ने जबरन पुराने रास्ते को ट्रक्टर से जोताई कर रास्ते को बंद कर दिया गया जब ग्रामवासियों ने इस का विरोध किया तो दबंगो ने मारपीट पर उतारू हो गए जिसकी शिकायत आज शनिवार को उपजिलाधिकारी रानीगंज से किये वही तहसीलदार निस्तारण करने के लिए मौके पर गए।