उत्तर प्रदेश चुनाव विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन पत्रों की जांच, जांच में खामियों के चलते नामांकन निरस्त और प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद बाकी बचे उम्मीदवारों में बसपा, सपा/रालोद,भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतर चुके हैं। पश्चिमी यूपी, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और बृज इलाके की इन सीटों पर आगामी 10 फरवरी को मतदान होगा

प्रतापगढ़ जिले में पांचवें चरण में चुनाव होने के है 27 फरवरी को वोटिंग होगी।नामांकन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू है। ऐसे में अभी भी जिले की तीन विधनसभा सदर, विश्वनाथगंज, रानीगंज में प्रमुख पार्टी समाजवादी पार्टी, भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवरों की सूची नही जारी की है कांग्रेस aimim व अन्य दलों ने अपने उम्मीदवारों को मैदान के उतार दिए है सभी अपने लिए प्रचार शुरू कर दिए है।

लोग चौराहों पर बैठ कर प्रतिदिन बैठ कर एक दूसरे को टिकट बांट देते है कुछ ही समय मे पूरे निष्कर्ष के साथ हरा या जीता देते है। यूं कहें चौराहें वाले नेताओं की अभी बिक्री बढ़ गई है।

रानीगंज विधानसभा 250 में हमारी रुबरु इण्डिया की टीम जनता के बीच थी। उसने बात की और जाना इस बार किसकी सरकार बनेगी किसे पसन्द करते है क्या है आप के प्रमुख मुददे
अधिकतर लोगों ने अपनी बातें बड़ी बेबाकी से रुबरु इण्डिया पर रखी वही कुछ लोगो ने गोलमोल जवाब दे कर निकले

रुबरु इंडिया की टीम रानीगंज विधानसभा के देल्हूपुर बाजार में थी जहां तौकलपुर की एक दलित मस्ती में टीम गई जहां लोगो ने विकास न होने से क्षेत्र के प्रधान दिखे तो कुछ ने सरकारी सुविधाओं के न मिलने से अपनी नाराज़गी जताई दलित के कुछ लोगो ने ओवैसी की पार्टी को सपोर्ट करने की बात कही तो कुछ ने भाजपा की तो कुछ ने सपा की

वहां से निकल कर रुबरुइण्डिया की टीम देल्हूपुर बाजार पहुंची तो वहाँ पर लोगो ने ज्यादा तर लोगो ने कहाँ की अगर भाजपा से भी आएंगे पूर्व मंत्री तो यहां पर मुस्लिम भी उनको सपोर्ट करेगा क्यों कि वो व्यक्तिगत रूप से बहुत अच्छे इन्सान है इस वजह से वोट करेगे
वही एक सज्जन बोले कि अबकी बार योगी जी का जाना तय है 5 किलो राशन देते है तो 5 कुन्तल से ज्यादा हमारा फसल खा जा रहे है साँड़
युवाओ ने कहाँ की युवाओ का सब से बड़ा मुददा रोज़गार को लेकर कर है भाजपा सरकार में रोजगार मांगने पर लाठी मिलती है अब हम ऐसी सरकार लाएंगे जो युवाओ को लाठी नही रोजगार दे।
Aimim को लेकर मुस्लिम के साथ दलित समाज के लोगो ने ओवैसी को ही जिताने की बात कही।

Facebook Comments