प्रतापगढ़- में आज कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता व रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्र उर्फ मोना आज करेगी नामांकन,दोपहर 12 बजे नामांकन करने पहुँचेगी आराधना,
रामपुरखास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नागेश सिंह उर्फ छोटे सरकार भी आज करेगे नामांकन,1 बजे नामांकन स्थल अफीम कोठी पहुच कर करेगे नामांकन,
2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा में हुई काँटे की टक्कर,
रामपुरखास विधानसभा में इस बार भी दोनो प्रत्याशियों के बीच होगा दिलचस्प सियासी मुकाबला,42 वर्षों से रामपुरखास विधानसभा पर है कांग्रेस का कब्जा,
भाजपा प्रत्याशी नागेश प्रताप उर्फ छोटे सरकार आज दाखिल करेगे नामांकन,
दोपहर एक बजे अफीम कोठी पहुच कर दाखिल करेगे नामांकन,
घुइशननाथ धाम का दर्शन-पूजन कर समर्थको के साथ लालगंज होते हुए नामांकन करने आएंगे नागेश उर्फ छोटे सरकार,
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के समर्थको उत्साह,
42 वर्षों से प्रमोद तिवारी और उनकी बेटी आराधना मिश्रा का है सियासी राज,पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा में हुई थी सीधी टक्कर
चुनावी अपडेट— पल्लवी पटेल कल उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के खिलाफ सिराथू में करेगी नामांकन
सीटो के बटवारे के असहमति मुद्दे के बाद अखिलेश यादव व पल्लवी पटेल की फोन से हुई बातचीत अखिलेश यादव ने पल्लवी को सिराथू और प्रतापगढ़ के सदर सीट से नामंकन करने के लिए कहा
अब देखना है कि सदर में पल्लवी खुद नामांकन करती है या किसी प्रत्यासी को टिकट देती है दो दिन बचे है नामंकन के लिए
भाजपा गटबंधन भी सपा गटबंधन के प्रत्यासी के उतारने का कर रहा है इंतजार भाजपा MLA अभय उर्फ धीरज ओझा का नामांकन आज,
दोपहर 1 बजे अफीम कोठी पहुच कर करेगे नामांकन,समर्थको के साथ नामांकन करने पहुचेंगे विधायक,
रानीगंज विधायक धीरज ओझा को दूसरी बार भाजपा ने बनाया है अपना प्रत्याशी,शिवाकांत ओझा के भाजपा ज्वाइन करने पर रानीगंज में टिकट को लेकर उलटफेर की लोग लगा रहे थे कयास,
नामांकन के बाद रानीगंज विधानसभा में चुनावी प्रचार का धीरज ओझा करेगे आगाज,
एम आई एम प्रत्याशी अशफाक अहमद अनिल सरोज व इसरार अहमद जी आज कर सकते हैं नामांकन एम आई एम ने अशफाक अहमद को विश्वनाथ गंज से वह अनिल सरोज को रानीगंज इसरार अहमद को सदर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है आज सम्भवतः यह प्रत्याशी भी नामांकन कर सकते हैं
समाजवादी पार्टी ने विधानसभा सदर विश्वनाथगंज और रामपुर खास से अब तक नहीं घोषित किए हैं प्रत्याशी वहीं भाजपा ने सदर विधानसभा से अब तक किसी को भी प्रत्याशी नहीं बनाया है ऐसी स्थिति में कि कल नामांकन की आखिरी तिथि और अब तक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किए हैं तब मतदाता बहुत ज्यादा पशोपेश में है अब देखना है कि भारतीय जनता पार्टी पहले उम्मीदवार देती है समाजवादी पार्टी दोनों ही दल एक-दूसरे के उम्मीदवार का इंतजार कर रहे
समाजवादी पार्टी से संभवत राजकुमार वर्मा उर्फ आर के वर्मा रानीगंज से नामांकन कर सकते हैं समाजवादी पार्टी ने विश्वनाथगंज विधायक आरके वर्मा को रानीगंज से लगभग उम्मीदवार बना दिया है और वह नामांकन कर सकते हैं






