वन तस्करों को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है
10 टन प्रतिबंधित लकड़ी बरामदगी में पूरे प्रदेश में छा रही है सहारनपुर पुलिस
सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की तरफ से पुष्पा के जुड़े ट्वीट के बाद यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर की थी जिसमें पुष्पा के डायलॉग और पुलिस द्वारा बरामद 20 लाख की कीमत की लकड़ी की कुछ तस्वीरें जोड़ी गई हैं
साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के डायलॉग आजकल सभी की जुबान पर हैं बता दें कि सहारनपुर गागलहेड़ी पुलिस ने 10 टन प्रतिबंधित लकड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इसकी कीमत लगभग ₹2000000 हैं पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है इस पर सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने भी ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी
लिखा था कि सहारनपुर में पुष्पा का नहीं कानून का राज चलता है इसके बाद सोमवार को यूपी पुलिस ने भी इस पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे यूपी पुलिस के हैंडल से शेयर किया गया है वीडियो में पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन को भी दिखाया गया है खास है कि फिल्म के डायलॉग की तर्ज पर पुलिस ने अपना डायलॉग जोड़ा है फिल्म के डायलॉग फ्लावर समझा है क्या फायर है मैं आज पर पुलिस उनके नाम मामू समझा है क्या यूपी पुलिस है में कहा गया है
वीडियो में आगे गागलहेड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्करों की तस्वीर के साथ फिल्म के म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया गया है पुलिस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर की थी जिसे 24 घंटे में 4:30 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है साथ ही 30 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है वीडियो 1000 से अधिक लोगों ने शेयर किया है
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं