पंजाब: सोनीपत में केएमपी एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू की मौत की खबर है. दीप सिद्धू पर पिछले साल दिल्ली में 26 जनवरी पर हुई हिंसा में शामिल होने का आरोप था. उन्हें इस मामले में जमानत पर रिहा किया गया था.
सोनीपत में खरखोदा के पास हुआ एक्सिडेंट
सूत्रों के मुताबिक दीप सिद्धू मंगलवार रात करीब 9 बजे अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सफर कर रहे थे. सोनीपत में खरखोदा के पास उनकी गाड़ी का सामने जा रहे ट्राले के साथ एक्सिडेंट हो गया. गाड़ी में उनके साथ महिला मित्र भी सवार थी. सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहे थे. एक्सिडेंट होने पर स्कोर्पियो गाड़ी सामने जा रहे ट्राले से जा टकराई.
दुर्घटना में दोनों घायल हो गए. हादसे के बाद पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां एक्टर दीप सिद्धू की मौत हो गई. जबकि उनकी दोस्त घायल हो गईं. एक चश्मदीद के अनुसार, ट्राला चलते-चलते अचानक स्लो होकर रुक गया था. इसके चलते पीछे से तेज स्पीड में आ रही स्कोर्पियो सामने जा रहे ट्राले में जा टकराई.
लाल किला हिंसा से चर्चा में आए थे दीप सिद्धू
बताते चलें कि दीप सिद्धू पिछले साल उस वक्त चर्चा में आए थे, जब केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ उन्होंने 26 जनवरी को हुई किसानों की ट्रैक्टर परेड में भाग लिया था. उस दौरान आंदोलन में शामिल कई लोगों ने हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया था और लाल किले पर चढ़कर धार्मिक झंडा लगा दिया था. इस हिंसा में करीब 500 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे