उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है 2 चरणों का मतदान हो गया है तीसरे चरण का मतदान कल होना है ऐसे में खबर प्रतापगढ़ से आ रही है जहां समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव जेल से छूट गए हैं बीते बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई थी आपको बता दें कि एससी एसटी के एक मामले समेत कई मामलों में सपा अध्यक्ष छविनाथ यादव जेल में बंद थे

उनके भाई कुंडा से समाजवादी के प्रत्याशी हैं उनके भाई गुलशन यादव कुंडा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं छविनाथ यादव की मजबूत पकड़ मानी जाती है अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं छविनाथ यादव उनकी जमानत को पूर्व में सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देकर खारिज कराया गया था और उन्हें दोबारा जेल भिजवाया गया था जिसमें उन्हें बीते दो हफ्तों पहले हाई कोर्ट से जमानत मिली लेकिन एक मामले में जमानत ना मिलने के कारण उन्हें रिहाई नहीं मिली थी लेकिन उस मामले में बुधवार को उन्हें जमानत मिल गई जिसके बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया और वह बहुत ही सादगी के साथ जेल से रिहा हुए और कुंडा की तरफ रवाना हुए।

उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे जो उन्हें लेकर रवाना हुए अब तक का चुनाव प्रचार में भी कुंडा चर्चा में रहा अभी प्रचार में लगभग 6 दिन का समय बाकी है क्योंकि पांचवें चरण में प्रतापगढ़ में मतदान होना है 27 फरवरी को प्रतापगढ़ में मतदान होगा और 25 फरवरी को चुनाव प्रचार थम जाएगा तो लगभग 6 दिन का पूरा समय अब सपा अध्यक्ष छविनाथ यादव के पास है समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेंगे कुंडा के साथ-साथ रानीगंज में काफी अच्छी पकड़ रखते हैं।

छविनाथ यादव उनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी समाजवादी पार्टी जनपद प्रतापगढ़ की 7 से 6 विधानसभा सीटों पर लड़ रही है चुनाव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर खास विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना के खिलाफ किसी को भी समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी नहीं बनाया है उन्हें समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है आराधना कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता से 9 बार विधायक रहे प्रमोद तिवारी की बेटी हैं अब देखना है कि प्रतापगढ़ में चुनावी समीकरण किस करवट बैठता है

Facebook Comments