ब्रेकिंग न्यूज़।राजा भैया पर प्रतापगढ़ में एफ आई आर।

उत्तर प्रदेश में लगभग आधे से ज्यादा चुनाव संपन्न हो चुका है लगभग 292 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है पांचवें चरण में कुल 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान सकुशल संपन्न हुआ

लेकिन 5 में चरण की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट कुंडा जहां पर कल मतदान हो रहा था जहां कल समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला उनकी गाड़ी तोड़फोड़ व प्रत्याशी के एजेंट समाजवादी पार्टी के एजेंट के ऊपर हमले के बाद जिला प्रशासन ने देर रात एक्शन लिया है

सपा एजेंट को मारने पीटने का आरोप।कुंडा कोतवाली में राजा भैया उनके समर्थक सुभाष सिंह और गोपाल केसरवानी समेत 18 पर एफ आई आर।

रैयापुर निवासी सपा एजेंट राकेश पासी को गाड़ी में भरकर ले जाने के बाद मारने पीटने का आरोप।पोलिंग बूथ से जबरन ले जाने का आरोप।

एस सी/एस टी एक्ट समेत संगीन धाराओं में दर्ज हुआ मामला।कल सपा एजेण्ट का मारपीट में फूटा था सिर कुंडा से लेकर लखनऊ तक सियासत गर्म!

इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी कल ही ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि शीशे टूटने से हौसले नहीं टूटेंगे और घटना का एक वीडियो भी उन्होंने ट्वीट किया था

समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने इस पूरे प्रकरण में भी कल चुनाव आयोग जाकर इसकी शिकायत की थी सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त से इस पूरे प्रकरण की शिकायत की थी और पूरे मामले से अवगत कराया था इतना सब कुछ होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश की सियासत एक तरफ से गर्म हो गई है खासकर अवध की सियासत प्रतापगढ़ से लखनऊ तक इस पूरे मामले में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव लगातार आरोप लगाते रहे हैं इससे पूर्व भी उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई थी

Facebook Comments