प्रतापगढ़ जनपद की ही नही पूरे प्रदेश में अपने आप मे सब से हॉट सीट बन चुकी थी कुंडा जहां से लम्बे समय से रघुराज प्रताप सिंह निर्दल जीतते आ रहे थे

लेकिन 2022 के चुनाव में वह अपनी ही पार्टी जनसत्तादल से चुनाव मैदान में थे कांटे का मुकाबला हुआ सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच और अंत मे राजा भैया की जीत हुई। हालाकि जीत का अंतर पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बहुत कम रहा लेकिन राजा भैया अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे कुंडा व बाबागंज दोनों ही जनसत्तादल ने जीत लिया।

चुनाव प्रचार के समय 24 फरवरी को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कुंडा में प्रचार करने आये थे और कुंडा में कुंडी लगाने की बात कही थी उसके जवाब में राजा भैया ने भी कहा था कि किसी मे दम नही की वह कुंडा में कुंडी लगा दे। प्रचार में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यऱोप का दौर चलता रहा है।

लेकिन कुंडा विधानसभा से राजा भैया ने जीत दर्ज की है 26954 वोट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव को 62925 मत मिले तो राजा भैया को 89879 मत

वही अगर बाबागंज सीट की बात करे तो विनोद कुमार सरोज जो जनसत्तादल के प्रत्यशी से थे उन्होंने भी 15888 वोटो से जीत दर्ज की है
उन्हों ने सपा प्रत्यशी गईगिरीश चंद्र को हराया
विनोद सरोज को 66996 मत मीले तो गिरीश चंद्र को 51108 मत मिले

Facebook Comments