छत्तीसगढ़ :- गरियाबंद इलाके में मंगलवार की देर रात एक ट्रक और ट्रैक्टर में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई और इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 17 लोग घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गरियाबंद के एसडीएम विश्वदीप यादव ने बताया कि ट्रैक्टर में बैठेे 5 लोगों की मौत हो गई है और कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं. इस घटना पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं


घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर में सवार सभी यात्री करीब के एक गांव में आयोजित एक समारोह से वापस वापस लौट रहे थे. रास्ते में ट्रैक्टर की ट्रक से भिड़ंत हो गई. बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और ट्रैक्टर दोनों के परखच्चे उड़ गए. ट्रैक्टर पर महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन सहित नगर के युवाओ और आम लोगों ने भी घायलों को पहुंचाने में पुलिस की मदद की.


घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए. घायलाें के उपचार की व्यवस्था कराई गई है. शवों का पोस्टमार्टम भी किया जा रहा है.

Facebook Comments