तहसीलकर्मी की पिटाई से मौत का मामला,परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार,दो घंटे से मेडिकल कालेज परिसर में एम्बुलेंस में रखा गया है शव,

एसडीएम लालगंज पर एफआईआर,गिरफ्तारी के माँग पर अड़े है परिजन और तहसील कर्मी,प्रशासन,पुलिस, और मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल के रवैये से नाराज है सैकड़ो सरकारी कर्मचारी,

तहसील कर्मी ने दिखाई थी अपनी चोट

प्रतापगढ़ के अफसरों ने दो दिनों तक मामले को जमकर दबाया,एसडीएम को बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने नही लिया कोई बड़ा एक्शन,

एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम पर है तहसीलकर्मी की पिटाई का बड़ा आरोप,पिटाई से घायल तहसीलकर्मी का आज हुई दर्दनाक मौत,

डीएम प्रतापगढ़ ने दिया बयान

तहसीलकर्मी सुनील की पिटाई से मौत का मामला,

एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम पर लालगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज,तीन अज्ञात पर भी दर्ज हुआ मुकदमा,

बीती रात को ही मृतक के बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,रात में ही मेडिकल कालेज पहुचे थे डीएम,एसपी

एसडीएम पर एफआईआर दर्ज होने के बाद शव के पोस्टमार्टम के लिए माने परिजन,कल इलाज के दौरान तहसीलकर्मी की हुई है मौत,

एसडीएम लालगंज ज्ञानेंद्र विक्रम पर है पिटाई का है संगीन आरोप,

Facebook Comments