बाबा बेलखरनाथ परिसर में दिखा तेंदुआ आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

मंदिर की तरफ आया था तेंदुआ

वीडियो दो दिन पूर्व बुधवार रात का बताया जा रहा है

प्रतापगढ़। बाबा बेलखरनाथ धाम की तरफ आ रहे रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रजापत पुर गांव निवासी अजय सिंह अपनी चार पहिया वाहन से बेलखरनाथ पुल से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे पुल पर जैसे उनका वाहन पहुंचा सामने एक जानवर दिखाई पड़ा चार पहिया वाहन की रोशनी उस पर पड़ने से तेंदुआ नजर आया रोशनी देखकर तेंदुआ नदी की तरफ भाग गया। मंदिर के पास पहुंचने पर अजय सिंह ने वहां मौजूद विश्वनाथ गिरी बद्री प्रसाद मुरली सूरज माली सहित अन्य लोगों को बताया और इस मामले की जानकारी थाना प्रभारी कधंई को दी। पहली बार बेलखरनाथ मंदिर के समीप तेंदुआ मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। धाम परिसर में स्थित लगभग एक दर्जन घरों में लोग रहते हैं। 6 सेकंड के वीडियो में साफ तौर पर तेंदुआ रोशनी में भागते हुए दिखाई दे रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि अजय सिंह नामक व्यक्ति द्वारा फोन आया था घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। वीडियो बाबा बेलखरनाथ धाम के पास पुल का बताया जा रहा है।।

Facebook Comments