उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में –

कुंडा में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई।

प्रतापगढ़ जनपद की कुण्डा क्षेत्र के शराब माफिया संजय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की संपत्ति कुर्क।

उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत की गई कुर्की।

लखनऊ, कुंडा और बलीपुर के मकान समेत सात करोड़ से भी ज्यादा चल अचल संपत्ति सरकार ने की जब्त।

एसडीएम और सीओ कुंडा ने भारी फोर्स के साथ पहुंचकर की कार्रवाई।

प्रशासन की कार्रवाई के बाद अवैध शराब कांड के किरदारों में मचा हड़कंप।

सूत्रों की मानें तो जल्द ही कुंडा में भी चल सकता है बाबा का बुल्डोजर।

तत्कालीन पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पकड़ी थी करोड़ो की शराब जिसके बाद तत्कालीन एडिशनल एसपी, सीओ,और हल्के के एसओ का हुआ था सस्पेंशन

जमीन के अंदर से खोद खोद कर निकाली गई थी अवैध शराब जेसीबी से खोदकर निकाली गई थी शराब

Facebook Comments