उत्तर प्रदेश के सीनियर व समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान बीते 2 सालों से अधिक सम से सीतापुर जेल में बंद है उनके ऊपर कई संगीन मामले दर्ज हैं मोहम्मद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला भी व उनकी पत्नी तंजीम फातिमा भी लगभग 6 माह तक जेल में रहे बेटा लगभग 23 महीने जेल में रहा

लेकिन अब उनके बेटे अब्दुल्ला और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा जेल से बाहर है लेकिन उनकी अब तक जमानत नहीं हो सकी है अभी हाल ही में उन्होंने चुनाव भी लड़ा था रामपुर सदर सीट से वह विधानसभा का चुनाव लड़े और समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते भी उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी चुनाव जीत कर आए हैं

आजम खान रामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे मोहम्मद आजम खान रामपुर की सदर सीट से 9 बार विधायक रह चुके हैं एक बार राज्यसभा सांसद व 2019 के लोकसभा चुनाव में वह लोकसभा के सांसद बने थे और विधायक बनने के बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है

चुनाव की मतगणना व सरकार के गठन के बाद से ही लगातार आजम खान को लेकर सवाल उठ रहे हैं अखिलेश यादव के नेतृत्व व उनके रवैए को लेकर भी समाजवादी पार्टी में ही आवाज उठने लगी है खासकर मुस्लिम नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की है

कि अखिलेश यादव मोहम्मद आजम खान का सम्मान नहीं कर रहे हैं उनके लिए आवाज नहीं उठा रहे हैं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा था कि अखिलेश यादव ही नहीं चाहते कि मोहम्मद आजम खान जेल से बाहर आए

अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने अभी हाल ही के दिनों में मोहम्मद आजम खान से मुलाकात की थी जिसके बाद से लगातार सियासत में सरगर्मियां बढ़ गई है उनकी मुलाकात को लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने तारीफ की उन्होंने कहा कि मोहम्मद आजम खान सीनियर नेता है अगर वह दुख में है तो उनसे मिलने मैं भी जाऊंगा अखिलेश यादव मोहम्मद आज़म खान को नजरअंदाज कर रहे हैं अपने चाचा को नज़र अंदाज़ किया अगर मुलायम सिंह यादव जेल में बंद होते हैं तो शिवपाल जाते

भाजपा सांसद ब्रज भूषण शरण सिंह

मोहम्मद आजम खान से मिलने मैं भी जाऊंगा सीनियर नेता है कई बार विधायक रहे सांसद रहे मंत्री रहे बृजभूषण शरण सिंह भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता है कैसरगंज सीट से लोकसभा के सांसद हैं भारतीय कुश्ती एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी बातें अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं बृजभूषण शरण सिंह गोंडा के रहने वाले बृजभूषण शरण सिंह के बेटे भी दूसरी बार विधायक बने हैं शिक्षा के क्षेत्र में बृजभूषण शरण सिंह का एक बड़ा नाम है

Facebook Comments