उत्तर प्रदेश -आज कैबिनेट की बैठक में 9 प्रस्ताव पास हुये-
अबतक चीन से HPLC को एथेनॉल आयात करते थे, अब 10 लाख लीटर स्वयं प्रोडक्शन करेंगे,कैबिनेट ने अनुमति दी-
विधानसभा सत्र में प्रस्तावों के लिए समिति गठित,सुरेश खन्ना के नेतृत्व में बेबीरानी मौर्य,योगेंद उपाध्याय सदस्य बनाये गये..
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एम्बुलेंस व पेट्रोलिंग के लिए एजेंसी चयन का प्रस्ताव पास,Express Way पर टोल टैक्स को मंजूरी आने वाले समय मे प्रक्रिया शुरू होगी..
बेसिक शिक्षा से- 27 हजार 500 अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 7 हजार से बढ़ाकर 2 हजार बढ़ाकर 9 हजार/माह किया गया,3 लाख 77 हजार 520 रसोइयों को 1500 से 2 हजार किया गया, रसोइयों को महिलाओं को साड़ी, पुरुष को पैंट शर्ट देने का प्रस्ताव पास..
PWD विभाग- 5 वर्ष में बनने वाली सड़कों के रख रखाव के लिए प्रस्ताव पास,सड़कों की लागत में 10% मेंटेनेंस कॉस्ट का प्रस्ताव पास..
लखनऊ PGI के समीप तीमारदारों के लिए जमीन 5,393 वर्ग मीटर सिंचाई विभाग की जमीन,चिकित्सा विभाग को ट्रांसफर..