लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) आज जेल से रिहा हो गए। आजम 27 महीने बाद ‘आजाद’ हुए। उन्हें 88 मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। बाहर निकले तो बड़े गुमसुम दिखे। उन्हें रिसीव करने के लिए शिवपाल यादव के साथ सपा के विधायक आशु मलिक और दोनों बेटे सीतापुर जेल पहुंचे हुए थे। अखिलेश यादव या सपा का कोई बड़ा नेता नहीं दिखा। जेल से बाहर निकले तो शिवपाल यादव से गर्मजोशी से मिले। कुछ बातें हुईं। फोटो खींचे गए और आजम खान बेटे की कार में आगे वाली सीट पर जाकर बैठ गए। आजम के समर्थकों और मीडिया का भारी जमावड़ा था। वह मीडिया से कुछ बोले तो नहीं पर हाथ हिलाकर अभिवादन जरूर किया। शिवपाल ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वागत एवं शुभकामनाएं


आजम खान दो साल से ज्यादा समय तक जेल में रहे। उनके परिवार की नाराजगी रही कि अखिलेश यादव उनसे मिलने नहीं आए। काफी समय से ऐसा लग रहा था कि आजम खान और अखिलेश यादव में सब कुछ ठीक नहीं है। या अखिलेश आजम से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। उधर, शिवपाल और आजम खान में नजदीकी पहले की तरह रही। आज वह आजम को लेने जेल भी पहुंच गए

Facebook Comments